नारायणपुर
पुलिस कप्तान गिरिजा शंकर जायसवाल द्वारा शनिवार को रक्षित केन्द्र, नारायणपुर में 50 मोटर सायकल की पूजा कर जिले के विभिन्न थाना और कैम्प को वितरण करने की शुभारंभ की गई। उक्त मोटर सायकल पुलिसिंग को मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय, रायपुर के निदेर्शानुसार प्राप्त हुई है जिसे जिले के थाना,कैम्प में वितरित किया जा रहा है।
इस अवसर पर जायसवाल ने कहा कि थाना, कैम्प में शासकीय मोटर सायकल उपलब्ध होने से न सिर्फ जिले की पुलिसिंग मजबूत होंगी और शासकीय कार्यों के त्वरित निराकरण-सम्पादन हेतु जिन पुलिसकर्मियों को अपने स्वयं के वाहन में अपने व्यय पर पेट्रोल खर्च करना होता था उन्हे थोड़ी राहत भी मिलेगी।
50 मोटर सायकल की पूजा सह वितरण की शुभारंभ के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अक्षय कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चन्द्राकर, उप पुलिस अधीक्षक अनुज कुमार, उप पुलिस अधीक्षक उन्नति ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक अरविंद खलखो, उप पुलिस अधीक्षक प्रशांत खाण्डे, उप पुलिस अधीक्षक मानिका मराबी, आरआई दीपक साव सहित वाहन शाखा और रक्षित केन्द्र के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।