धमतरी
जिला शिक्षा अधिकारी ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिहावा के प्राचार्य कुलदीप सिंह ठाकुर को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय धमतरी में अटैच कर दिया है। शाखा के वरिष्ठ व्याख्याता वेदराम सेन (एलबी) को शाला का प्रभार सौंपा गया है।
उल्लेखनीय हैं कि शाला विकास समिति सिहावा के प्रतिनिधि और स्कूल में पढ?े वाले बच्चों के पालकों ने 2 दिसंबर को कलेक्टर से मुलाकात कर प्रिंसिपल के. एस .ठाकुर की शिकायत की थी और आरोप लगाया था कि वह स्कूल में शराब का सेवन कर आते है, उनके विरुद्ध 7 दिनों के अंदर कार्रवाई नहीं की जाती है तो स्कूल में तालाबंदी की जाएगी। मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने पांचवें दिन ही प्राचार्य के. एस. ठाकुर को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय धमतरी में अटैच कर दिया है वहीं उनकी जगह शाखा के वरिष्ठ व्याख्याता वेदराम सेन (एलबी) को शाला का प्रभार सौंपा गया है।