Tuesday, February 11

गांधी चौक से लेकर वेदवती बीडीए कॉलोनी तक सड़क पिछले 7 दिन से छाया अंधेरा

गांधी चौक से लेकर वेदवती बीडीए कॉलोनी तक सड़क पिछले 7 दिन से छाया अंधेरा


भोपाल। त्यौहार के इस सीजन में शहर के अधिकांश इलाकों में अंधेरा छाया हुआ है। इसकी मुख्य वजह बिजली कंपनी की मनमनी बताई जा रही है। दरअसल बिजली कंपनी अपनी बकाया राशि वसूलने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है। कुछ समय पहले ही बिजली कंपनी ने गांधी चौक से लेकर वेदवती बीडीए कॉलोनी तक सड़क पर लगी स्ट्रीट लाइट के बिजली कनेक्शन काट दिये। इस कारण सड़क पर पिछले 7 दिन से अंधेरा है। इस कारण सड़क से निकलने वाली करीब 2 लाख आबादी परेशान है। बिजली कंपनी की सहायक यंत्री शोभा सिंह का कहना है कि बकाया राशि जब तक जमा नहीं होगी लाइट चालू नहीं होगी।

कभी भी ठप हो सकती है पानी की सप्लाई
पानी के 47 लाख रूपए वसूलने के लिए बिजली कंपनी वेदवती कॉलोनी में पानी का बिजली कनेक्शन कभी भी काट सकती है।

निगम पर 57 लाख का बकाया
बिजली कंपनी का निगम पर 57 लाख रुपए का बकाया है। इसमें पानी के 47 लाख रुपए और लाइट के 10 लाख रुपए। बीडीए ने निगम को यह कॉलोनी हैंडओवर कर दी है, लेकिन निगम ने अब तक बकाया राशि जमा नहीं की। इस कारण आए दिन बिजली कंपनी सड़क पर लगी स्ट्रीट लाइट के कनेक्शन काट देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *