Tuesday, February 11

शिक्षा के क्षेत्र में जकात फाउंडेशन का काम काबिले तारीफ – वोरा

शिक्षा के क्षेत्र में जकात फाउंडेशन का काम काबिले तारीफ – वोरा


भिलाई
छत्तीसगढ़ जकात फाउंडेशन की जानिब से होनहार स्टूडेंट की हौसला अफज़ाई का प्रोग्राम सेक्टर-6 जामा मस्जिद भिलाई के सामुदायिक भवन में रखा गया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं व उच्च शिक्षा के क्षेत्र में होनहार व जरूरतमंद करीब 160 स्टूडेंट का इस्तकबाल किया गया और इन्हें फीस की राशि के तौर पर 13 लाख रूपए का चेक दिया गया।

इस मौके पर मेहमाने खुसूसी दुर्ग विधायक अरुण वोरा ने छत्तीसगढ़ जकात फाउंडेशन की तारीफ करते हुए कहा कि मेरे 30 साल के राजनीतिक करियर में किसी भी सामाजिक संगठन की ओर से ऐसा प्रोग्राम है जो शिक्षा के क्षेत्र में लगातार काम कर रहा है। वोरा ने कहा कि- मुझे कोरोना काल में फाउंडेशन की तरफ से किए गए कार्यों की जानकारी तो थी लेकिन आज मैंने खुद आकर देख लिया कि वाकई में जकात फाउंडेशन देश के लिए समाज के लिए प्रदेश के लिए जो शिक्षा का अलख समाज में जगा रहा है, यह काबिले तारीफ है। इस दौरान वोरा ने जकात फाउंडेशन के दो होनहार राष्ट्रीय खिलाडि?ों का भी सम्मान किया।

सदारत कर रहे दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल ने जकात फाउंडेशन की सराहना करते हुए कहा कि किसी की मदद या प्रोत्साहन के लिए धन तो कोई भी लगा सकता हैं लेकिन ऐसे कार्यों के लिए इसके साथ अपना वक्त भी देने वाले तारीफ के काबिल हैं। इस आयोजन में दुर्ग-भिलाई से करीब-करीब 160 स्टूडेंट को उनकी तालीम के लिए करीब 13 लाख रुपए के चेक बांटे गए। इनमें एमबीबीएस से 1, इंजीनियरिंग से 10, नर्सिंग से 3, फामेर्सी से 2,बीएड से 2,आईटीआई से 4 और दीगर क्लास के स्टूडेंट शामिल हैं। वहीं इनमें 40 ऐसे स्टूडेंट थे जिनके माता-पिता में से किसी एक का इंतकाल हो गया था। इन्हें भी वजीफे से नवाजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *