पटना
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की शादी को लेकर राज्यभर में चर्चाओं का बाजार गर्म है। कल यानी बुधवार (9 दिसंबर 2021) की शाम तेजस्वी और राजश्री के नाम होगी। दोनों एक दूसरे की अंगुली में हीरे की अंगूठी डालकर शादी का प्रण लेंगे। संभव है कि सगाई के तुरंत बाद तेजस्वी और राजश्री सात फेरों के प्रगाढ़ बंधन में बंध जाएं। बड़ी बात है कि बुधवार को लंबे समय के इंतजार के बाद तेजस्वी की दुल्हनिया का नाम सामने आया, लेकिन अब तक उनकी तस्वीर नहीं आई है। तेजस्वी के दिल की मल्लिका का दीदार पाने के लिए बिहार बेताब है। उनके फैन्स एक झलक पाने के लिए इंटरनेट मीडिया पर नजरें गड़ाए बैठे हैं। इस बीच उनके लिए असली दुल्हन की पहचान कर पाना मुश्किल हो गया है। दरअसल, इंटरनेट मीडिया पर तेजस्वी यादव के साथ कई लड़कियों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। यू-ट्यूब और वेब पोर्टल पर कभी मॉडल तो कभी फेसबुक और इंस्टाग्राम से तेजस्वी यादव की फॉलोवर्स के फोटो वायरल किए जा रहे थे। हद तो तब हो गई जब, उनकी पार्टी (राष्ट्रीय जनता दल) के एक विधायक ने अपने वाट्सएप स्टेटस पर एक लड़की की तस्वीर लगा दी। चूंकि, इस विधायक को लालू प्रसाद यादव के परिवार का करीबी माना जाता है, इसलिए इंटरनेट मीडिया पर उस लड़की की तस्वीर वायरल कर दी गई। सूत्रों की मानें तो विधायक जी को सगाई में शामिल होने का न्योता नहीं मिला। वे करीबी का टैग लगाए रखना चाहते थे, इसलिए उन्हें तेजस्वी की दुल्हन बताते हुए एक लड़की की तस्वीर को अपने वाट्सएप स्टेटस पर लगा लिया। लेकिन, जब मीडिया हाउस ने पड़ताल की तो मालूम हुआ कि वह फोटो एक कद्दावर नेता की पोती सिमरन की है, जिन्हें तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप यादव की शादी में देखा गया था। ऐसी और भी कई तस्वीरें वायरल हो गई हैं।
राजश्री की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब हैं। हकीकत यह है कि अब तक लालू परिवार उनकी एक भी फोटो इंटरनेट मीडिया पर नहीं डाली है। बताया जाता है कि राजश्री और तेजस्वी क्लासमेट थे। दोनों दिल्ली के आरके पुरम स्थित डीपीएस स्कूल में एक साथ पढ़े। इसी दौरान उनकी आंखें चार हुईं और दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खा लीं। राजश्री साधारण परिवार से बताई जा रही हैं। तेजस्वी या उनके करीबी लोगों के सोशल अकाउंट पर भी उनकी तस्वीर नहीं है।