लातेहार
लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित मुरपा-लपरा मार्ग पर रविवार को ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई। मृत युवक बालूमाथ के बारियातू बठहेट गांव के निवासी थे। उनकी पहचान नरेश उरांव (24), पप्पू उरांव (26) और सुनील उरांव (22) के रूप में हुई है। ग्रामीणों के अनुसार तीनों एक ही बाइक से मारंगलोइया जतरा मेला देखने जा रहे थे। रास्ते में रामघाट के पास तीखा मोड़ है जहां ट्रैक्टर से मोटरसाइकिल भिड़ गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। हादसे में तीन युवकों की मौत होने से स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की स्थिति काफी दयनीय है। यहां अक्सर दुर्घटना होती है लेकिन प्रशासन सड़क की मरम्मत नहीं करा रहा। घर से हंसते-गाते निकले युवकों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
