Thursday, June 1

विषय वक्ता कार्यशाला: मुख्यमंत्री ने कहा प्रशिक्षण देने वाले ऐसा सुस्त भाषण न दें कि लोगों को नींद आ जाए

विषय वक्ता कार्यशाला: मुख्यमंत्री ने कहा प्रशिक्षण देने वाले ऐसा सुस्त भाषण न दें कि लोगों को नींद आ जाए


भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बिना तैयारी के श्रेष्ठ वक्ता नहीं बना जा सकता है। पहले खुद को तैयार करें, फिर मैदान में जाएं।  जिस विषय पर वक्तव्य देना है, उस पर गहराई से अध्ययन करके ही जाएं ताकि लोगों की जिज्ञासा का समाधान करने में दिक्कत नहीं हो। लोगों को अपनी बात समझाने के लिए किस्से कहानियों, पौैराणिक गाथाओं का सहारा लें। ऐसा सुस्त भाषण न दें कि लोगों को नींद आ जाए।

सीएम चौहान ने ये बातें प्रदेश भाजपा कार्यालय में एक से छह दिसम्बर के बीच जिलों में होने वाले प्रशिक्षण वर्ग के वक्ताओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं कि आप लिखा हुआ ही पढ़ें, लोगों की उन्हीं की भाषा में समझाना है और वक्तव्य की शुरुआत जोरदार होना चाहिए। वक्ताओं को यह सोचकर बोलने के लिए पहुंचना है कि उनसे अच्छा इस विषय पर कोई नहीं जानता और कोई नहीं बोलता है। भाजपा को दुनिया का आठवां अजूबा बताते हुए उन्होंने कहा कि हम एक विचार और एक देश के लिए काम कर रहे हैं।

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस दौरान कहा कि जिलों में प्रशिक्षण के दौरान वैसा ही अनुशासन दिखना चाहिए जैसे कि मंडल प्रशिक्षण में दिखा था। प्रशिक्षण में हम इस बात पर भी चर्चा करेंगे कि जनता के बीच भाजपा को लेकर भ्रामक बातें करने वालों पर कैसे प्रहार करना है? प्रशिक्षण के लिए जिलों में जाने वाले वक्ताओं को 16 बिन्दुओं पर टेÑनिंग देने अलग-अलग वक्ता तय किए गए हैं।

यह वक्ता अपने जिले में उद्बोधन नहीं देंगे बल्कि उन्हें दूसरे जिलों में भेजा जाएगा। प्रशिक्षण प्रक्रिया के दौरान पार्टी की रीति-नीति और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं, प्राथमिकताओं को लेकर कार्यकर्ताओं को जानकारी दी जाएगी। हर वर्ग को पार्टी से जोड़ने का काम पार्टी करेगी। उन्हें यह बताया जाएगा कि पार्टी कार्यकर्ता केल् िइसके लिए हुए प्रशिक्षण में मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के अलावा प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, सह संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.