Friday, March 24

जनजातियों के जीवन में बदलाव एवं आनंद के प्रगटीकरण का उत्सव है जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम – जनजातीय मंत्री सुमीना सिंह

जनजातियों के जीवन में बदलाव एवं आनंद के प्रगटीकरण का उत्सव है जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम – जनजातीय मंत्री सुमीना सिंह


भोपाल

प्रदेश की जनजातीय मंत्री सुमीना सिंह ने शुक्रवार को अनूपपुर में जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने जनजातीय गौरव दिवस 15 नवम्बर 2021 को भोपाल के जम्बूरी मैदान के कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। सुसिंह ने कहा कि कार्यक्रम में अनूपपुर जिले से जाने वाले प्रतिभागियों के ठहरने, नाश्ता, भोजन, चिकित्सकीय व्यवस्था और ठंड से बचने के लिए कपड़ों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे सम्मिलित होने वाले प्रतिभागियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

मंत्री सुमीना सिंह ने कहा कि सभी प्रतिभागियों को परिचय-पत्र देने तथा उनसे आधार कार्ड एवं मोबाइल नम्बर संग्रहीत करने की व्यवस्थाएँ रखी जाएँ। उन्होंने महिलाओं के लिए पृथक् से व्यवस्था करने को कहा। सभी सम्मिलित प्रतिभागियों को परिचय-पत्र, आवश्यक टेलीफोन और मोबाइल नम्बर की सूची उपलब्ध कराने तथा वाहनों में जिले के नाम का उल्लेख करने वाले फ्लैक्स एवं बैनर लगवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के पश्चात सभी लोगों को सकुशल वापस अनूपपुर लाने के चुनौतीपूर्ण कार्य को पूर्ण करने के लिए विस्तृत कार्य-योजना सुनिश्चित की जाएँ। प्रतिभागी पारम्परिक वेशभूषा और वाद्य यंत्रों के साथ सम्मिलित हों। बैठक में अनूपपुर जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.