रायपुर
दो पूर्व विधायक आरके राय और डॉ. बालमुकुंद देवांगन आज भाजपा में शामिल हो गए है। प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी की उपस्थिति में आरके राय और डॉ. बालमुकुंद देवांगन भाजपा में शामिल हुए है। गुंडरदेही से आरके राय और दुर्ग ग्रामीण से बलमुकुंद देवांगन विधायक रह चुके है।
