उज्जैन
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट (नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट) का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षा 20 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलेगी। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। टाइम टेबल भी जल्द जारी होगा।
अभ्यर्थी दिसंबर 2020 से नेट का इंतजार कर रहे हैं। कोविड के कारण यह बार-बार अटकी। फिर जून 2021 की नेट भी लंबित हो गई थी। कुछ समय पहले एनटीए ने दोनों परीक्षा एक साथ कराने का निर्णय लिया था। 17 अक्टूबर से यह प्रस्तावित थी, लेकिन उसे स्थगित कर दिया गया था।
सीटीईटी के आवेदन का अंतिम दिन आज
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीटीईटी यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन का 25 अक्टूबर को अंतिम दिन है। फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर है। यह परीक्षा 16 दिसंबर से 13 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन होगी।
अब तक यह हुआ
दिसंबर 2020 सेशन की परीक्षा 2 मई से 17 मई 2021 के बीच तय हुई थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते इसे स्थगित कर दिया गया। इसकी आवेदन प्रक्रिया फरवरी-मार्च 2021 में चली। फिर तय किया गया कि पिछले साल दिसंबर व इस साल जून की नेट 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर के बीच होगी।
फिर तारीख बदलकर 6 व 7 अक्टूबर व 17 एवं 18 अक्टूबर की गई। बाद में उसे भी बदल दिया गया। फिर परीक्षा 17 से 25 अक्टूबर के बीच तय की गई थी। नेट क्वालीफाई करने के बाद अभ्यर्थी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में लेक्चरर-असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए पात्र हो जाता है।