मुंबई
हाल ही में जहां बॉलीवुड से अभिनेता ब्रह्मा मिश्रा (Brahma Mishra) के निधन की दुखद खबर सामने आई थी तो वहीं अब कन्नड़ फिल्म जगत से एक बुरी खबर सामने आई है। दिग्गज कन्नड़ फिल्म अभिनेता एस शिवराम (S Shivaram) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। एस शिवराम ने 83 की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली और अस्पताल में दम तोड़ दिया। एस शिवराम के निधन की पुष्टि उनके बेटे ने की है। एस शिवराम के निधन से कन्नड़ सिनेमा में शोक की लहर छा गई है और फैन्स के साथ ही साथ सितारे भी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
करीब 6 दशक तक किया काम
छह दशक से ज्यादा समय तक फिल्म जगत में काम करने वाले शिवराम 83 साल के थे। एस शिवराम के गुजर जाने के बाद एक निजी अस्पताल के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में उनके बेटे एल लक्ष्मीश ने कहा, 'मेरे पिता शिवराम अब हमारे बीच नहीं हैं। अस्पताल के डॉक्टरों ने मेरे पिता का सबसे अच्छा इलाज किया लेकिन किस्मत ने कुछ और ही सोच रखा था तथा हमें यह स्वीकार करना होगा।'
1965 में 'बेरथा जीवा' से हुई थी करियर की शुरुआत
बता दें कि एस शिवराम का जन्म 28 जनवरी, 1938 को हुआ था और वह शिवरमन्ना के नाम से लोकप्रिय थे। फिल्मों के निर्देशन के अलावा उन्होंने नायक से लेकर सह कलाकार के रूप में 60 से ज्यादा फिल्मों में भूमिकाएं निभाई थी। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1965 में 'बेरथा जीवा' फिल्म से की थी लेकिन 'दुड्डे दोडप्पा' और 'लगना पत्रिके' से उन्हें सफलता मिली।