विक्की कौशल और कटरीना कैफ 7 से 9 दिसंबर के बीच राजस्थान में शादी करने वाले हैं। इस शादी को शाही बनाने के लिए सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा की सिक्स सेंसेस होटल में लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अब तक मिल रही जानकारी के मुताबिक, शादी के बाद विक्की और कटरीना चौथ माता के मंदिर में आशीर्वाद लेने जा सकते हैं। दरअसल, मान्यता है कि यहां शादी की रस्में माता के दर्शन के बाद ही पूरी मानी जाती हैं। चौथ माता हिंदू धर्म की प्रमुख देवी मानी जाती है। वह माता पार्वती का एक रूप है। चौथ माता का एक सबसे प्राचीन मंदिर राजस्थान के सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा गांव में अरावली पहाड़ की एक चोटी पर है। इस मंदिर की स्थापना 1451 में राजा भीम सिंह ने की थी। 568 साल पुराना यह मंदिर 1000 फीट की ऊंचाई पर बना है। इसके दर्शन के लिए भक्तों को 700 सीढ़ियों चढ़नी होती है। गांव में भी चर्चा है कि विक्की-कटरीना शादी करके माता के दर्शन करने आएंगे। इस मंदिर में सुहागिनें अपने पति की रक्षा के लिए प्रार्थना करती हैं। चौथ माता की पूजा करने से अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है और दाम्पत्य जीवन में भी सुख बढ़ता है।