बॉलिवुड ऐक्टर विक्की कौशल इन दिनों उत्तराखंड में हैं और फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इस दौरान वो सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव हैं। उन्होंने हाल ही में गंगा में डुबकी लगाते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया था, जो फैंस को बहुत पसंद आया था। अब उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने शॉट के लिए इतने ऐक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं कि उनका सिर टेंट से लड़ते-लड़ते बच जाता है, लेकिन उनकी टीम ने उन्हें चोट लगने से बचा लिया। इसके बाद ऐक्टर का जो रिएक्शन था, वो देखने लायक है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में विक्की कौशल बहुत ही मासूम दिख रहे हैं। वो टेंट के अंदर कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं। उनकी टीम भी साथ में है। तभी जैसे ही उन्हें पता चलता है कि उनका शॉट रेडी है, वो फुर्ती से खड़े होने के लिए तैयार रहते हैं, लेकिन तभी उनकी टीम उनसे भी ज्यादा फुर्ती से उन्हें बता देती है कि उनका सिर लड़ जाएगा। ये सुनकर विक्की झुके-झुके ही मस्तमौला अंदाज में टेंट के बाहर जाते दिखाई देते हैं।
