Monday, March 27

वायरल वीडियो ने जुडवा भाईयो की मौत से उठाया रहस्य का परदा

वायरल वीडियो ने जुडवा भाईयो की मौत से उठाया रहस्य का परदा


बलौदा बाजार। कुछ दिनो पूर्व जिले के लवन निवासी जुडवा भाईयो की मृत्यु के ऊपर से रहस्य का परदा मृतको के सामने आये वीडियो से उठने लगा है। जिसमे मृत्यु पूर्व उन्होने अपने पिता पर प्रताडित किये जाने का आरोप लगाया है वही लवन थाना पुलिस पर उनकी शिकायत दर्ज न करने का आरोप लगाया।

मृतक शिवराम और शिवनाथ जुड़वा भाइयों की मरने से पहले बनाए गए वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ दिन पहले ही जुड़वा भाई शिवराम और शिवनाथ सामान्य सर्दी खांसी बुखार से मौत हुई थी। जुड़वा भाई शिवराम और शिवनाथ ने मरने से पहले बनाया था यह वीडियो जिसमें अपने पिता द्वारा प्रताड़ित किये जाने का लगा रहे है आरोप। साथ ही लवन पुलिस से मदद मांगने पर मदद नहीं मिलने का भी लगा रहे है आरोप। बिना पोस्टमार्टम के लवन पुलिस ने करा दिया था अंतिम संस्कार लवन पुलिस चौकी प्रभारी के ऊपर उठ रहे सवाल लवन पुलिस चौकी प्रभारी के लपरवाही से दो सिर,चार हाथ, दो पैर वाले अदभूत बालक शिवराम और शिवनाथ ने गवाई जान विडियो मे आत्महत्या करने की दोनो भाई कह रहे है बात।

Leave a Reply

Your email address will not be published.