Sunday, March 26

सरकार के खजाने में जमीनों की बिक्री से धनवर्षा,जानें प्लाटों की बिक्री से कितने करोड़ों का हुआ लाभ 

सरकार के खजाने में जमीनों की बिक्री से धनवर्षा,जानें प्लाटों की बिक्री से कितने करोड़ों का हुआ लाभ 


हल्द्वानी
पिछले तीन माह में बाजार में सुधार के चलते शहर में जमीन, घर व दुकानों की बिक्री बढ़ी है। जमीनों की बिक्री से पिछले तीन महीनों में सरकार के राजस्व में 20.77 फीसदी का इजाफा हुआ है। इस दौरान शहर में रिकार्ड 3363 आवासीय, कृषि व कॉमर्शियल प्लाटों तथा घरों की बिक्री हुई। इससे सरकार के खजाने में 25.49 करोड़ का राजस्व गया। इस प्रकार देखा जाए तो इस दिवाली में सरकार के खजाने में जमकर धनवर्षा हुई। उपनिबंधक कार्यालय हल्द्वानी से मिले पिछले तीन माह के आंकड़ों का यदि आकलन किया जाए तो 6 अगस्त से 5 नवंबर 2021 तक शहर में रिकॉर्ड 3363 आवासीय, कृषि, कॉमर्शियल प्लाटों व घरों की रजिस्ट्री हुई। इससे 25.49 करोड़ का राजस्व सरकार के खजाने में गया। इसमें 2345 आवासीय व कॉमर्शियल प्लाटों की रजिस्ट्री हुई।

127 कृषि प्लाटों की रजिस्ट्री कराई गई। जबकि 247 आवासीय व कॉमर्शियल भवनों की रजिस्ट्री हुई। इस प्रकार देखा जाए तो पिछले तीन माह में हल्द्वानी में पिछले वर्ष के मुकाबले 13.65 फीसदी अधिक रजिस्ट्री हुईं। पिछले तीन माह के वर्ष 2020 के आंकड़ों को यदि देखा जाए तो सरकार ने 6 अगस्त से 5 नवंबर तक कुल 2959 रजिस्ट्री कीं। इसमें करीब 1764 आवासीय व कॉमर्शियल प्लाट, 211 आवासीय व कॉमर्शियल भवनों व 75 कृषि प्लाटों की रजिस्ट्री हुई। इसकी बिक्री से सरकार को 21.11 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ। इस प्रकार देखा जाए तो सरकार ने पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष तीन माह में 4.38 करोड़ का अधिक राजस्व कमाया। प्लाटों, दुकानों व मकानों की बिक्री बढ़ने से सरकार के राजस्व में 20.77 फीसदी बढ़ोत्तरी हुई।    
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.