भोपाल
वन विहार नेशनल पार्क में विचरने वाले वन्यप्राणियों की सुरक्षा में भारी चूक है। दो ताजा घटनाओं से यह बात साबित भी कर दी है। पार्क से एक माह के भीतर दो बाद सांभर बाहर निकल चुके हैं। बाहर निकले सांभरों की पहचान वन विहार के सांभरों के रूप में हुई है। इसके अलावा भी दूसरे वन्यप्राणियों के बाहर निकलने की आशंका है। हालांकि इसकी पुष्टि अब तक नहीं हुई है।
