भोपाल
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि मध्यप्रदेश में बेहतर पुलिसिंग के लिये सभी संभव कार्य किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा प्रदेश में द्रुत गति से सुधारात्मक कार्यों के साथ ही अधोसंरचनात्मक विकास के कार्य किये जा रहे हैं। डॉ. मिश्रा ने शुक्रवार को गोविंदपुरा थाने के नवीन भवन का लोकार्पण समारोह पूर्वक किया।
लोकार्पण समारोह में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, स्थानीय विधायक श्रीमती कृष्णा गौर, एडीजी अशोक अवस्थी और अन्य अधिकारी मौजूद थे। डॉ. मिश्रा ने कहा कि गोविंदपुरा थाने को नवीन भवन मिल जाने से निश्चित ही अधिकारी-कर्मचारियों की कार्य-क्षमता में वृद्धि होगी, जिससे कार्यों की गुणवत्ता में भी निखार आयेगा।