Saturday, April 1

आर्यन खान मामले में गवाह किरन का मेरठ कोर्ट से बी-वारंट मंजूर

आर्यन खान मामले में गवाह किरन का मेरठ कोर्ट से बी-वारंट मंजूर


मेरठ
मुंबई में ड्रग्स केस के आरोपी आर्यन खान के मामले में गवाह और पुलिस कस्टडी में सेल्फी लेने वाले किरन गोसावी का मेरठ कोर्ट से बी-वारंट मंजूर हो गया है। एक कांस्टेबल वारंट लेकर पुणे के लिए रवाना हो गया। पिछले साल फरवरी में सिविल लाइन थाने में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में किरन वांछित है। पुलिस का दावा है कि पूछताछ में वह कई राज खोल सकता है।

आर्यन के साथ सेल्फी लेते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आई। दरअसल, दीपावली से पहले सिविल लाइन थाने पहुंचे मुजफ्फरनगर निवासी रहबर रजा ने बताया था कि फोटो में आर्यन के साथ दिखने वाला किरन वांछित है। डेढ़ साल पहले न्यायालय के आदेश पर उस पर धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ था, मगर उसे गिरफ्तार नहीं किया गया।

एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने मजबूत पैरवी के साथ कार्रवाई के निर्देश दिए। नतीजा यह हुआ कि शाम को पुलिस ने किरन गोसावी का बी-वारंट भी प्राप्त कर लिया और अब एक कांस्टेबल पुणे के लिए रवाना कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.