धमतरी
जिले के चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों ने इस बार कायाकल्प अवार्ड जीतने में सफलता हासिल की जिसमें नारी प्रथम स्थान पर रहा। कुरुद ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नारी को स्वास्थ्य व्यवस्था, स्वच्छता सहित तमाम अच्छे गतिविधियों के लिए जाना और पहचाना जाता है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित कायाकल्प कार्यक्रम में वर्ष 2020-21 के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारी ने फाइनल असेसमेंट में 89.4 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला स्तर में प्रथम स्थान बनाया है। इसके लिए पीएचसी स्तर पर विजेता होने पर संस्था को 2 लाख रुपए की राशि पुरस्कार में प्रदान की जाएगी। जबकि पीएचसी चटौद ने 88.9 प्रतिशत, पीएचसी परखंदा ने 76.4 प्रतिशत और पीएचसी केरेगांव ने 74.7 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कायाकल्प अवार्ड के लिए चयनित हुए हैं।
इसी तरह जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरी ने 89.1त्न के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके लिए सीएचसी स्तर के श्रेणी में प्रथम विजेता के रुप में 15 लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जारी सूची की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी के तुर्रे ने बताया, बीएमओ डॉ. यू एस नवरत्न,बीईटीओ डी. एस. ठाकुर, बीपीएम रोहित पांडेय और संस्था के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अचला सिदार के नेतृत्व में अस्पताल ने कायाकल्प हुआ है। यह मूल्यांकन मुख्य रूप से 08 केटेगरी के आधार पर होता जिसमें अस्पताल भवन का रखरखाव, सेनिटेशन और हाइजीन, सभी प्रकार के कचरे का प्रबंधन, स्पोर्ट सर्विसेज, हाइजीन प्रमोशन, अस्पताल के बाहर की सफाई व्यवस्था और अस्पताल में पर्यावरण अनुकूल वातावरण। इन 08 बिंदुओं के अनुसार प्रतिभागी संस्था को 04 स्तर के मूल्यांकन में क्वालीफाई होने के लिए कम से कम 70 प्रतिशत अंक हासिल करने होते है।