भोपाल
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग की अध्यक्षता में आज मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम के संचालक मण्डल की बैठक हुई। बैठक में मंत्री डंग ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति और पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए राज्य और केन्द्र सरकार का जोर ग्रीन एनर्जी उत्पादन पर है। आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए कार्य-योजना बनायें और क्रियान्वित करें। उन्होंने कहा कि विभागीय योजनाओं और परियोजनाओं को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करें।
बैठक में प्रमुख सचिव संजय दुबे, ऊर्जा विकास निगम के प्रबंध संचालक विवेक पोरवाल और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।