27वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2022
ओल्ड कैंपियन मैदान पर पहले मैच में नवदुनिया ने 13 ओवर में मात्र 73 रन बनाए। इसमें दिगंबर जैन ने 26 और प्रभात शुक्ला ने 16 रन बनाए। फराज ने हैट्रिक सहित पांच विकेट झटके। जबकि महेंद्र चतुर्वेदी ने तीन विकेट लिए। जवाब में पीपुल्स ने जरूरी रन 13.1 ओवर में छह विकेट पर बना लिए। इसमें फराज ने 26 रन बनाए। गुफरान ने 11 रनों का योगदान दिया। ललित कटारिया ने तीन विकेट लिए। प्रभात को दो सफलता मिली। फराज मानसरोवर मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्हें बीडीसीए के अध्यक्ष ध्रुवनारायण सिंह, कयाकिंग केनोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव प्रशांत कुशवाहा, बीडीसीए के सचिव रजत मोहन वर्मा और टूर्नामेंट के संरक्षक मृगेंद्र सिंह ने पुरस्कृत किया। दिन के दूसरे मैच में एनएसटी ने आठ विकेट पर 150 रन बनाए। इसमें दामोदर प्रसाद आर्य ने 28, अरविंद पाटीदार ने 27 और अजय मौर्य ने 36 रन बनाए। अनुपम को तीन विकेट मिले। जबकि योगेंद्र व्यास, प्रदीप और लोकेंद्र के हिस्से एक-एक विकेट आए। जवाब में स्पोर्ट्स एज 16 ओवर में छह विकेट पर 104 रन बना पाई। संदीप माथुर ने 34 और नारायण शर्मा ने 18 रन बनाए। सचिन, अजय मौर्य और रामेश्वर भार्गव को 2-2 विकेट मिले। अजय मौर्य मानसरोवर मैन ऑफ द मैच चुने गए।
आज के मैच
टाइम्स ऑफ इंडिया बनाम नव दुनिया
सुबह 9.00 बजे ओल्ड कैंपियन
राज एक्सप्रेस-बनाम स्वदेश
दोपहर 12.30 से ओल्ड कैंपियन
जनसंपर्क बनाम डिजिआना
दोपहर 1.00 बजे से ओल्ड कैंपियन
कार्पोरेट ग्रुप
आरएनटीयू बनाम वेदांत मल्टी
सुबह 9.00 बजे से फेथ-1
स्पोर्ट्स एज बनाम अलीशा इलेवन
सुबह 9.00 बजे फेथ -2
रजा इलेवन बनाम एड्रिन फार्मा
दोपहर 12.30 बजे से फेथ-1
रेलवे मास्टर्स बनाम अनमोल जीवन
12.30 बजे से फेथ-2

