Wednesday, December 17

दिल्ली-नोएडा जाने वाले इन रास्तों पर अभी और बढ़ेगा जाम, ये वजह बढ़ाएंगी आपकी परेशानी

दिल्ली-नोएडा जाने वाले इन रास्तों पर अभी और बढ़ेगा जाम, ये वजह बढ़ाएंगी आपकी परेशानी


नई दिल्ली

रिंग रोड से नोएडा आवाजाही करने वालों के लिए आने वाले कुछ महीने मुश्किल भरे होने वाले हैं। तीन स्थानों पर निर्माण कार्य के चलते दिल्ली-नोएडा रूट पर सफर करने वालों को जाम से जूझना पड़ेगा। दिल्ली-नोएडा-दिल्ली फ्लाईवे (डीएनडी) पर 20 दिसंबर से मरम्मत कार्य शुरू करने की योजना है।

बता दें कि रिंग रोड पर आश्रम अंडरपास के निर्माण के साथ ही आश्रम फ्लाईओवर के एक्सटेंशन का कार्य चल रहा है। वहीं, डीएनडी पर बने गड्ढे भरे जाने हैं। साथ ही अफ्रीका एवेन्यू फ्लाईओवर के ज्वाइंट एक्सपेंशन की मरम्मत का कार्य भी चल रहा है। डीएनडी की सड़क कुछ स्थानों से टूटी है, जिस पर पैच वर्क का कार्य किया जाना है। वहीं, डीएनडी पर कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइट भी खराब हैं। उनकी मरम्मत का कार्य भी किया जाना है। डीएनडी फ्लाईवे से अफ्रीकन एवेन्यू फ्लाईओवर के बीच लगभग 15 किमी की दूरी में तीन स्थानों पर होने वाले इन कार्यों की वजह से आने वाले दिनों में परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

इस रूट पर व्यस्त समय में सुबह और शाम के समय लगभग साढ़े तीन लाख वाहन गुजरते हैं। पीडब्ल्यूडी की ओर से यातायात पुलिस को पत्र लिखकर मरम्मत कार्य शुरू करने की सूचना दी गई है। यातायात पुलिस की ओर से से जैसे ही मरम्मत कार्य के लिए ट्रैफिक व्यवस्था की जाएगी, कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *