Sunday, December 21

बाबा रामदेव की फोटो लगा ऑनलाइन बेचते थे सेक्सवर्धक दवाएं

बाबा रामदेव की फोटो लगा ऑनलाइन बेचते थे सेक्सवर्धक दवाएं


आगरा

आगरा के सिकंदरा क्षेत्र के नीरव निकुंज में ऑनलाइन सेक्स वर्धक दवाएं बेचने के लिए कॉल सेंटर चल रहा था। दवाएं बेचने के लिए पोर्न साइट पर दवाओं के विज्ञापन में बाबा रामदेव की फोटो लगाई गई थी। शुक्रवार को हरिद्वार पुलिस ने आगरा में दबिश दी। दो कर्मचारियों को पकड़ा। करीब ढाई करोड़ रुपये की दवाएं जब्त की गई हैं। हरिद्वार पुलिस को संचालक सहित सात आरोपियों की तलाश है।

बाबा रामदेव की संस्था दिव्य योग मंदिर पतंजलि फेस एक बहादराबाद के प्रतिनिधि राजू वर्मा ने बहादराबाद थाने में 28 जुलाई को मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि एक पोर्न साइट पर योग गुरु के फोटो का इस्तेमाल करते हुए एक विज्ञापन में यौनवर्धक दवाएं बेचने का दावा किया जा रहा है। एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर बाबा रामदेव से जुड़े आईटी ऐक्ट के मुकदमे की जांच कोतवाली रानीपुर प्रभारी कुंदन सिंह राणा को दी गई। हरिद्वार पुलिस शुक्रवार की दोपहर आगरा आ गई थी। शाम को टीम एसएसपी सुधीर कुमार सिंह से मिली। एसएसपी ने क्राइम ब्रांच और सिकंदरा पुलिस को हरिद्वार पुलिस के साथ नीरव निकुंज भेजा। वहां दबिश दी गई।

दबिश के दौरान कॉल सेंटर से कर्मचारी आकाश शर्मा निवासी सेक्टर आठ  आवास विकास कालोनी व सतीश कुमार निवासी किशोरपुरा को गिरफ्तार किया गया। कॉल सेंटर के ऊपर गोदाम बना हुआ था। गोदाम खुला तो हरिद्वार पुलिस हैरान रह गई। गोदाम में ढाई करोड़ रुपये की सेक्सवर्धक दवाएं भरी हुई थीं। दवाओं के रूप में तेल, कैप्सूल और गोलियां थीं। पूरा माल जब्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *