भोपाल
राजधानी के 63 वर्षीय धावक अशोक बाथम नई दिल्ली में आयोजित वेदांता हाफ मैराथन में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 60-65 केटेगरी में भाग लेकर अपनी दौड़ पूरी की। इस मैराथन में उन्होंने 25वीं रैंक हासिल की। अशोक बाथम एक बार फिर से अपनी दौड़ पूरी करने में सफल रहे हैं। उन्होंने अब तक 100 से अधिक मैराथन में भाग लिया और सभी में दौड़ पूरी की है। अब वे नवंबर में अहमदाबाद में अडानी मैराथन, दिसंबर में पुणे में इंटरनेशनल मैराथन तथा जनवरी में मुंबई में टाटा मैराथन में भी दौडेंग़े। यह तीनों मैराथन 42 किमी की होंगी। उधर एथलीट एकता प्रदीप डे ने 2000 मी स्टीपल चेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश को रजत पदक दिलाया

