Saturday, January 17

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव जामोद को दी भावभीनी बिदाई

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव जामोद को दी भावभीनी बिदाई


भोपाल

अच्छे अधिकारी से जरूरी है अच्छे आदमी बनें। बी.एस जामोद अच्छे अधिकारी के साथ ही अच्छे आदमी भी हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने यह बात राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव बी.एस.जामोद के बिदाई कार्यक्रम में कही। जामोद को सचिव राज्य निर्वाचन आयोग से सचिव अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ राजभवन पदीस्थ किया गया है।

राज्य निर्वाचन आयुक्त सिंह ने कहा कि जामोद ने राज्य निर्वाचन आयोग में मात्र 7 माह के कार्यकाल में उल्लेखनीय कार्य किये हैं। जामोद ने आयोग में ई-ऑफिस प्रणाली शुरू की, जिससे आयोग के कार्यो में पारदर्शिता रहे। सिंह ने जामोद के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी। उन्होंने जामोद को गुलदस्ता और प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया।

जामोद ने कहा कि हर कार्य में मुझे आयोग के अधिकारी एवं कर्मचारियों का पूरा सहयोग मिला। उन्होंने आयोग में अपने अनुभवों को साझा किया। जामोद ने आयोग में सितम्बर 2021 में पदभार ग्रहण किया था। इस दौरान नवपदस्थ सचिव राकेश सिंह भी उपस्थित थे। उप सचिव अरूण परमार और सुरेश शाक्य ने भी विचार व्यक्त किया। संचालन अवर सचिव प्रदीप शुक्ला ने किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *