पटना
बिहार की राजधानी पटना के आलमगंज इलाके के एक लेबर इन्फोर्समेंट अधिकारी (श्रम प्रवर्तन अधिकारी) के घर पर विजिलेंस की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए करोड़ों रुपए बरामद किए हैं। जानकारी के मुताबिक लेबर इन्फोर्समेंट अधिकारी दीपक शर्मा के घर से टीम को 2.25 करोड़ रुपए कैश बरामद हो चुके हैं। इसके अलावा करोड़ों रुपए की कीमत वाले सोने के जेवरात, प्रोपर्टी के पेपर, कई बैंकों की अकाउंट डिटेल भी मिली हैं।
लेबर इंफोर्समेंट ऑफिसर दीपक कुमार के पटना और मोतिहारी स्थित उसके घरों पर निगरानी टीम ने एक साथ रेड मारी। छापेमारी के दौरान पटना स्थित आवास से जो सच्चाई सामने आई उसे देख टीम के लोगों की आंखें भी फटी की फटी रह गई। टीम को बैग और बोरे भरकर रुपये बरामद हुए। बोरी के अंदर मिले करोड़ों रुपए दरअसल, भ्रष्ट अफसर बिहार के हाजीपुर का श्रम प्रवर्तन अधिकारी है, जिसके पटना और मोतिहारी के ठिकानों पर निगरानी विभाग की तरफ से रेड डाली गई। पटना के दीघा इलाके की महावीर कॉलोनी में उसके घर पर टीम को बोरी के अंदर रुपए मिले। टीम ने शनिवार सुबह उसके ठिकानों पर छापेमारी की। कैश मिले रुपयों के लिए टीम को नोट गिनने की मशीन तक मंगानी पड़ी। ठूंस-ठूंस कर भरकर रखे पैसे सूत्रों की मानें तो लेबर इन्फोर्समेंट अधिकारी हाजीपुर से पहले कैमूर में था, जहां उसने मजिस्ट्रेट बनकर चेकपोस्ट पर ड्यूटी की थी, इस दौरान उसने वहां जमकर पैसा वसूल किया था। टीम ने जब छापमेरी कि तो अधिकारी भी हैरान रह गए। घर के अंदर से बोरी और बैग के अंदर पैसों को ठूंस-ठूंस कर भर रखा था।

