बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार सिल्वर स्क्रीन पर दिवंगत सरदार जसवंत सिंह गिल का किरदार निभाते नजर आयेंगे। जसवंत सिंह रियल लाइफ हीरो थे। उन्होंने पश्चिम बंगाल के रानीगंज में बाढ़ में डूबे कोयला खदान में फंसे 65 कोयला मजदूरों की जान बचाई थी। अक्षय कुमार की इस फिल्म को वासु भगनानी की पूजा एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रही है। अक्षय कुमार ने कहा, मेरा सौभाग्य है कि मैं सरदार जसवंस सिंह गिल का किरदार अपनी फिल्म में निभा रहा हूं, ऐसी कहानी कोई और नहीं है। वासु भगनानी ने कहा, दिवंगत सरदार जसवंत सिंह गिल को आज हम याद कर रहे हैं, जिन्होंने बुरी परिस्थितियो में रानीगंज की कोयला खदान में फंसे खदान मजदूरों को बचाया था।यह गर्व और सम्मान की बात है कि हम अपनी अगली फिल्म में उनके बहादुरी के कारनामे दिखाएंगे। फिल्म का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई करेंगे।
