Monday, December 29

श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय में 13 छात्र मिले Covid 19 पॉजिटिव, आगले आदेश तक बंद हुआ कॉलेज

श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय में 13 छात्र मिले Covid 19 पॉजिटिव, आगले आदेश तक बंद हुआ कॉलेज


जम्मू
 कोरोना वायरस संक्रमण और न्यू वेरिएंट ओमिक्रॉन की रफ्तार देश में एक बार फिर से बढ़ने लगी है। जिसके बाद से सभी राज्य अलर्ट मोड पर हैं। तो वहीं, श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय कटड़ा में 13 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 13 छात्र पॉजिटिव मिलने के बाद रियासी के जिलाधिकारी चरणदीप सिंह ने श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय को अगले आदेश तक के लिए तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश दिए हैं।

 बता दें, श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय कटरा में 31 दिसंबर 2021 को सभी छात्रों का कोरोना टेस्ट हुए थे। इस जांच के दौरान कैम्पस के 13 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद रियासी के डीएम ने विश्वविद्यालय को तत्काल प्रभाव से बंद करने के लिए प्रबंधन से कहा है। छात्रों की सुरक्षा का हवाला देते हुए डीएम ने कैंपस को फिलहाल अगले आदेश तक बंद कर दिया जाए।

बता दें, सोमवार (03 जनवरी, 2022) को श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय में विभिन्न कक्षाओं की परीक्षाएं भी हैं लेकिन अब विश्वविद्यालय बंद होने के कारण प्रबंधन की ओर से परीक्षाओं की नई तिथि की घोषणा अगले सप्ताह हालात की पुन: समीक्षा होने के बाद ही की जाएगी। इसी बीच जम्मू-कश्मीर में गत शनिवार को कोरोना संक्रमण के 169 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इन्हें मिलाकर अब तक प्रदेश में कुल 3,41,459 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *