Saturday, December 27

MP में बीते 8 दिन में कोरोना के 130 नए मरीज, सरकार की सलाह- सावधानी बरतें

MP में बीते 8 दिन में कोरोना के 130 नए मरीज, सरकार की सलाह- सावधानी बरतें


भोपाल
कोरोना को लेकर अब सतर्क हो जाएं. आसपास के राज्यों के बाद मध्यप्रदेश में भी कोरोना के केस में बढ़ने लगे हैं. प्रदेश में पिछले 8 दिनों में कोरोना के 130 नए मरीज मिल चुके हैं. मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 26 नए मरीज मिले. वहीं, कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ ने आंशिक प्रतिबंध लगाना शुरू कर दिए हैं. हालांकि मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक अभी प्रदेश में हालात सामान्य हैं,लेकिन लोगों को इसको लेकर सावधानी रखनी चाहिए.

रोजाना बढ़ रहे कोरोना के नए मामले
पड़ोसी राज्यों में कोरोना के बढ़ते मरीजों का असर मध्यप्रदेश में भी दिखाई दे रहा है. मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. प्रदेश में लगातार नए मरीजों की संख्या बढ़ रही है. पिछले 8 दिनों की स्थिति पर नजर दौड़ाएं तो आंकड़े डराने वाले हैं. प्रदेश में इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर में सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे हैं. 32 जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिलों में कोरोना के एक्टिव मरीज हैं.

ऐसे बढ़े मरीज
25 अप्रैल को प्रदेश में कोरोना के 70 एक्टिव मरीज थे, लेकिन अब बढ़कर 203 पहुंच गए हैं. 26 अप्रैल को 13 नए मरीज मिले, जबकि 8 स्वस्थ हुए. 27 अप्रैल को 15 नए मरीज मिले, जबकि 7 स्वस्थ हुए. 28 अप्रैल को 29 नए मरीज मिले, जबकि 17 मरीज स्वस्थ हुए. 29 अप्रैल को 34 नए मरीज मिले, जबकि 11 मरीज स्वस्थ हुए. 2 मई को 23 नए मरीज मिले, 3 मई 26 नए मरीज मिले.

फिलहाल नए प्रतिबंध नहीं, लोग सावधानी रखें
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक कोरोना के हालातों को लेकर पूरी निगरानी और ध्यान रखा जा रहा है. सीएम शिवराज सिंह चौहान खुद समीक्षा कर रहे हैं. फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन लोगों को सावधानी रखना चाहिए. फिलहाल नए कोई प्रतिबंध नहीं लगाए जा रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *