Sunday, December 28

2023 आखिरी चुनाव है,कांग्रेस फिर कभी वापस नहीं आएगी-पूर्व CMदिग्विजय सिंह

2023 आखिरी चुनाव है,कांग्रेस फिर कभी वापस नहीं आएगी-पूर्व CMदिग्विजय सिंह


   रतलाम
 पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिग्विजय सिंह कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नसीहत दे रहे हैं कि कार्यकर्ता मिलकर रहें. नहीं तो 2023 का विधानसभा चुनाव आखिरी चुनाव होगा और कांग्रेस फिर सत्ता में वापस नहीं आएगी.

दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह रतलाम के दौरे पर हैं. रतलाम पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता सर्किट हाउस पहुंचे थे. कार्यकर्ता जब अलग-अलग गुटों में उनसे मिल रहे थे तो दिग्विजय सिंह ने कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि आप सब अलग-अलग क्यों खड़े हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं यहां खड़ा हूं, कोई वहां खड़ा है, कोई उधर खड़ा है.

उन्होंने कहा कि ऐसे थोड़ी चलेगा. सब एक होकर लड़ो. मैं बता दे रहा हूं कि 2023 आखिरी चुनाव है. अगर हार गए तो आप सब घर बैठ जाएंगे. दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस फिर कभी वापस नहीं आएगी. ढूंढने से भी कार्यकर्ता नहीं मिलेगा. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में साल 2023 के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं.

बता दें कि 15 साल तक सत्ता से बाहर रहने के बाद 2018 में कांग्रेस की सरकार बनी थी. हालांकि कांग्रेस की सरकार सिर्फ 15 महीने के बाद ही सत्ता से बाहर हो गई थी. ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था. कई दिनों तक चले सियासी ड्रामे के बाद कांग्रेस सरकार की विदाई हो गई थी. दिग्विजय सिंह का बयान बताता है कि 2023 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस के लिए कितना महत्वपूर्ण होने जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *