नई दिल्ली
चिड़ियाघर में शनिवार को वन्य जीवों के रखरखाव को लेकर 22वीं स्वास्थ्य सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें चिड़ियाघर के अधिकारी, भारतीय वन्यजीव संस्थान, केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण, भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, उप्र पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो-अनुसंधान संस्थान के विशेषज्ञों और पशु चिकित्सा पेशेवरों ने भाग लिया। इसके साथ ही मथुरा लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा और हिसार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सकों ने भी हिस्सा लिया। बैठक में तय किया गया है राजधानी के चिड़ियाघर में 75 प्रतिशत देशी और 25 प्रतिशत विदेशी प्रजाति के वन्य जीवों को शामिल किया जाए, जिससे पर्यटकों को देशी और विदेशी वन्य जीवों को एक स्थान पर देखने का मौका मिल सके। ड़ियाघर की निदेशक डाक्टर सोनाली घोष ने बताया कि स्वास्थ्य सलाहकार समिति के समक्ष पशु संग्रह योजना को मजबूत करने, चिड़ियाघर के जानवरों के स्वास्थ्य प्रबंधन, खाद्य संवर्धन और पशु पोषण के बारे में किए गए प्रयासों के बारे में बताया।

