Thursday, January 15

जगन्नाथपुरी की तीर्थ यात्रा के लिए 271 यात्री छतरपुर से रवाना

जगन्नाथपुरी की तीर्थ यात्रा के लिए 271 यात्री छतरपुर से रवाना


छतरपुर                              
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजनांतर्गत जिले के 271 तीर्थ यात्रियों को  जगन्नाथपुरी  के लिए महाराजा छत्रसाल रेलवे स्टेशन से छतरपुर से 26 सितंबर को केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार खटीक एवं कलेक्टर संदीप जीआर ने दीप प्रज्ज्वलन कर तथा यात्रियों को माल्यार्पण कर मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दी और हरी झण्डी दिखाकर  ट्रेन  को रवाना किया।

तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा, व्यवस्था एवं वापस आने तक की सम्पूर्ण जिम्मेदारी के लिए 5 सुरक्षाकर्मी, 1 डॉक्टर एवं यात्रा के दौरान अनुरक्षक व समन्वय के लिए प्रशासन द्वारा नियुक्त की गई टीम को भेजा गया है। जिले के  ट्रेन  की एस-3 से एस-7 बोगी में यात्री रवाना हुए है। यात्रियों के मनोरंजन के लिए 4 सदस्यीय भजन मण्डली को भी भेजा गया है तथा  ट्रेन  में ही यात्रियों के लिए पेय जल, खाना एवं नाश्ता सहित समस्त व्यवस्थाएं सुलभ कराईं गई है। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। तीर्थ यात्री 1 अक्टूबर को वापस आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *