नई दिल्ली
देश में कोरोना वायरस की जो रफ्तार दिख रही है, उससे यह बात साफ स्पष्ट है कि कोविड-19 का खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है। लेकिन, कोरोना वायरस के मामलों में अभी भी उतार-चढ़ाव जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार 30 सितंबर को जो डेटा जारी किया है उसके मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,947 नए मामले सामने आए है। वहीं, एक्टिव केसों की संख्या में भी 1396 केस की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे मौजूदा समय में देश में 39,583 एक्टिव केस हैं।
देश में त्योहारों का सीजन जारी है, ऐसे में आशंका जताई जा रही थी कि कोविड-19 के केस फिर से बढ़ सकते हैं। लेकिन टीकाकरण की वजह से हालात पूरी तरह से कंट्रोल में हैं। लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय मुताबिक, भारत में कोविड-19 से अब तक 5 लाख 28 हजार 629 लोगों की मौत हो चुकी है। इतना ही नहीं, देश में 30 सितंबर को दैनिक सकारात्मकता दर 1.58 प्रतिशत दर्ज की गई थी। इसके साथ ही वैक्सीनेशन का आंकड़ा 2,18,52,16,710 तक पहुंच गया है।
अभी तक कोरोना संक्रमण से 44019095 मरीज ठीक होकर अस्पताल से अपने-अपने घर चले गए है। वहीं, गुरुवार 29 सितंबर को देश में कोरोना के 4272 नए केस मिले हैं, जबकि 4474 लोग ठीक हुए हैं। जिससे देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 40750 हो गई है। देश में इस समय कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 1.35 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 29 सितंबर को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 203.49 करोड़ से अधिक टीके की खुराक दी गई है।
वहीं, जबकि राज्यों के पास अभी 2.81 करोड़ वैक्सीन की डोज उपलब्ध है। आपको बता दें कि इस वक्त देश में कोरोना वायरस लगभग खात्मे ही ओर है। अगर लोग कोरोना संक्रमित भी हो रहे हैं, तो हल्के लक्षण ही दिख रहे हैं। वहीं, अब अधिकतर संक्रमितों को अस्पताल ले जाने की भी जरूर नहीं पड़ रही है।

