फिल्म आरआरआर की रिलीज का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की माने तो आरआरआर का बजट 450 करोड़ है। इस फिल्म में राम चरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन लीड रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म के ट्रेलर का फैन्स इंतजार कर रहे थे और अब खबर आ रही है कि फिल्म का ट्रेलर 9 दिसंबर को रिलीज होने जा रहा है। हाल ही में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर कर ट्रेलर रिलीज होने की जानकारी शेयर की है। जिसमें लिखा है कि फिल्म का ट्रेलर 9 दिसंबर को रिलीज होगा। ये खबर सुनने के बाद फैंस बहुत एक्साइटेड हो गए हैं। वह उनके पोस्ट पर कमेंट करके अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। यह फिल्म 7 जनवरी 2022 को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है। ये एक बिग बजट फिल्म है।
