धमतरी
जिले में जहां कल 130 नये कोरोना संक्रमित मिले वहीं चार लोगों की छुट्टी भी हुई। फिलहाल जिले में 1348 एक्टिव केस है। वहीं दूसरी ओर जिला एवं सत्र न्यायालय के 6 कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित मिले से न्यायालय में हड़कंप मच गया है। कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। जैसे ही इसकी खबर नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग को हुई वे तत्काल न्यायालय परिसर पहुंचे और सेनेट्राइज किया। वहीं जो कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हुए है उन्हें वे फिलहाल होम आइसोलेशन में चले गए है, वहीं उनके संपर्क में आए लोगों की जांच की जा रही है।
