नई दिल्ली
कोरोना के नए वेरिएंट 'ओमिक्रोन' को लेकर देश में दहशत का माहौल पैदा हो गया है तो वहीं देश में पिछले 24 घंटों में 8,895 नए कोविड मामले सामने आए हैं और 2,796 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इस वक्त देश में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 99,155 पहुंच गया है, जबकि 6,918 लोग कोरोना से ठीक हुए है। रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक इस वक्त देश में कोरोना को कुल मामले 3,46,33,255 हो गए हैं तो वहीं कुल मौतों का आंकड़ा 4,73,326 हो गया है, जबकि अब तक 1,27,61,83,065 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक इंडिया में कल तक कोरोना वायरस के लिए 12,26,064 सैंपल टेस्ट किए गए हैं , जिसके बाद कुल 64,72,52,850 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। आपको बता दें कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन' (Omicron)के चार केस भारत में मिल चुके हैं। गौरतलब है कि ओमिक्रोन में बहुत ज़्यादा म्यूटेशन है। अभी पता नहीं लग पाया है कि यह कोविड की दोनों डोज़ लगे हुए लोगों को प्रभावित करता है कि नहीं? इसलिए सभी को काफी सतर्क रहने की जरूरत है।
केरल में कोरोना वायरस के 4,557 नए मामले
अगर राज्यों की बात करें तो बीते 24 घंटे में केरल में कोरोना वायरस के 4,557 नए मामले सामनें आई हैं और 52 मौतें हुई हैं। तो वहीं मिज़ोरम में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 282 नए मामले आए और एक मरीज की मौत हुई है तो वहीं असम में कोरोना वायरस के 169 नए मामले सामने आए और कोरोना से 3 लोगों की मौत हुई।
जरा सी लापरवाही बन सकती है बड़ी मुसीबत
देश में कोरोना के केस में कमी हुई है ये जरूर राहत की बात है लेकिन अभी भी कोविड देश से खत्म नहीं हुआ है इसलिए सभी को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि जरा सी लापरवाही मुसीबत बन सकती है ऊपर से 'ओमिक्रोन' को लेकर भी काफी सावधान होने की आवश्यकता है। इसलिए घर से बाहर बिना मास्क के ना निकलें और हमेशा लोगों से दो गज की दूरी बनाकर रखें।

