Friday, January 16

पनागर में फटाका फोडऩे के बहाने 9वीं की छात्रा का अपहरण, FIR दर्ज

पनागर में फटाका फोडऩे के बहाने 9वीं की छात्रा का अपहरण, FIR  दर्ज


जबलपुर
पनागर के महंगवा परियट में 16 साल की किशोरी के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। किशोरी को फटका फोडऩे बुलाया और फिर अगवा कर लिया गया। परिजनों ने किशोरी के गायब होने के बाद उसके दोस्तो, रिश्तेदारों और मोहल्ले वालों से पूछताछ की। लेकिन कहीं भी किशोरी का पता नहीं चल सका। जिसके बाद थकहार कर परिजन थाने पहुंचे। पुलिस ने पीडि़तों की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।

जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि महंगवा परियट निवासी परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी घर से फटाका फोडऩे गयी हुई थी। लेकिन फिर दोबारा घर नहीं लौटी। आसपास पता किया। लेकिन कहीं भी पता नहीं चल सका। प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *