Sunday, December 21

भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए डेरिल मिचेल की हुई न्यूजीलैंड टीम में एंट्री

भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए डेरिल मिचेल की हुई न्यूजीलैंड टीम में एंट्री


नई दिल्ली
भारत के खिलाफ होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने ऑलराउंडर डेरिल मिचेल को टीम में शामिल किया है। मिचेल को चोट के चलते इस टूर से बाहर होने वाले डेवोन कॉनवे की जगह पर टीम में जगह दी गई है। कॉनवे इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से वह टीम से बाहर हो गए हैं। डेरिल मिचेल ने सेमीफाइनल में 72 रनों की नाबाद पारी खेलकर न्यूजीलैंड को फाइनल का टिकट दिलाया था।

 हालांकि, टी-20 सीरीज के लिए कीवी टीम ने डेवोन कॉनवे की जगह पर किसी भी खिलाड़ी को शामिल ना करने का फैसला किया है। टी-20 वर्ल्ड कप के ठीक बाद 17 नवंबर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी-20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 25 नवंबर से कानपुर में खेला जाना है, जबकि दूसरा टेस्ट मैच 3 दिसंबर से मुंबई में खेला जाएगा। डेरिल मिचेल ने साल 2019 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और वह अबतक कीवी टीम की तरफ से पांच मैच खेल चुके हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले इंग्लैंड की धरती पर खेली गई टेस्ट सीरीज में मिचेल टीम का हिस्सा रहे थे और टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।
 
यूएई और ओमान की धरती पर खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में डेरिल मिचेल अबतक 6 मैचों में 197 रन ठोक चुके हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी 140.71 का रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्होंने महज 47 गेंदों पर 72 रनों की आतिशी पारी खेलकर न्यूजीलैंड को पहली बार फाइनल में पहुंचाया है। कॉनवे का प्रदर्शन हालांकि भारत के खिलाफ शानदार रहा है और उन्होंने डब्ल्यूटीसी फाइनल में भी बल्ले से अहम योगदान दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *