Sunday, December 21

दिल्ली के दो भाइयों 17 वर्षीय विहान और 14 वर्षीय नव को अंतरराष्ट्रीय चिल्ड्रन पीस पुरस्कार

दिल्ली के दो भाइयों 17 वर्षीय विहान और 14 वर्षीय नव को अंतरराष्ट्रीय चिल्ड्रन पीस पुरस्कार


हेग
दिल्ली निवासी दो सगे भाइयों विहान और नव अग्रवाल को अंतरराष्ट्रीय चिल्ड्रन पीस पुरस्कार दिया गया है। उन्हें ये पुरस्कार अपने घर में कूड़ा और प्रदूषण घटाने तथा पेड़ लगाने संबंधित परियोजना शुरू करने के लिए दिया गया है। नोबल शांति पुरस्कार से सम्मानित भारतीय कैलाश सत्याथी ने हेग में दोनों भाइयों को ये पुरस्कार प्रदान किया।

इस पुरस्कार के तहत दोनों भाइयों को पढ़ाई और देखभाल के लिए अनुदान और एक लाख यूरो यानी करीब 85 लाख रुपये का फंड मिलेगा जिसका आधा हिस्सा उनके प्रोजेक्ट को जाएगा।

17 वर्षीय विहान और 14 वर्षीय नव ने बताया कि इस पुरस्कार और इससे मिली पहचान का इस्तेमाल वे अपने नेटवर्क और पूरे देश में और बाहर फैलाने के लिए करेंगे। विहान से पुरस्कार मिलने से एक दिन पहले एपी से कहा, हम पूरी दुनिया में शून्य कचरा उत्पादन चाहते हैं। और इसका अर्थ है कि सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि हर शहर, हर कस्बे और हर गांव तक ये संदेश पहुंचना चाहिए।

दोनो भाइयों को कचरे को अलग करने और उसे रिसाइकिल करने संबंधी अपने ‘वन स्टेप ग्रीनर’ प्रोजेक्ट का विचार दिल्ली में 2017 में एक लैंडफिल साइट के टूटने और इस घटना के अगले दिन शहर के ऊपर प्रदूषण की चादर फैलने से आया। विहान ने कहा कि खराब हवा के कारण उन्हें अकसर घर के अंदर रहना पड़ता था। उनका वन स्टेप ग्रीनर प्रोजेक्ट अब 15 सौ से अधिक घरों, स्कूलों और ऑफिसों तक पहुंच चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *