Monday, December 1

आनलाइन बिजनेस कम्पनियों के लिए गाइडलाइन की तैयारी: गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा

आनलाइन बिजनेस कम्पनियों के लिए गाइडलाइन की तैयारी: गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा


भोपाल
गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि भारत को बदनाम करने के लिए विदेशों में बयान देने वाले लोगों को मध्यप्रदेश में कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा विदेश में भारत विरोधी बयान देने और पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा महान भारत को बदनाम भारत कहने का जिक्र कर मंत्री मिश्रा ने कहा कि ऐसे विदूषक लोगों को मध्यप्रदेश में तब तक कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं देने पर विचार कर रहे हैं जब तक उनके द्वारा अपने बयान पर खेद व्यक्त नहीं किया जता है। उन्होंने कामेडियन वीर दास के विदेश में दिए गए ताजा बयान के मामले में कहा कि उन्हें एमपी में कार्यक्रम की अनुमति नहीं मिलेगी।

मंत्री मिश्रा ने चित्रकूट में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा द्वारा सुनो द्रौपदी शस्त्र उठा लो….. बयान दिए जाने को लेकर कहा कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी में महिलाओं के प्रति जो आपत्तिजनक कमेंट किए जाते हैं, उससे आहत होकर यह बयान दिया होगा। मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस में पलायन की स्थिति है।   उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की सहमति के बाद हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति स्टेशन किए जाने के बाद अब भोपाल के हबीबगंज थाने का नाम भी बदलने पर विचार करेंगे।

राज्य सरकार आॅनलाइन बिजनेसन के लिए पालिसी तैयार करेगी। आॅनलाइन बिजनेस की कोई गाइडलाइन नहीं है, इसका फायदा कम्पनियां उठा रही हैं। इस तरह के मामले में हथियार भी सप्लाई किए जा सकते हैं। प्रदेश में आॅनलाइन बिजनेस के जरिये 384 टन गांजा आॅनलाइन सप्लाई किया गया है। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। इसमें एक गोविन्द ढाबे वाले को भी हिरासत में लिया गया है।

 अमेजन कम्पनी वालों को बुलाया गया था लेकिन वे सहयोग नहीं कर रहे हैं। अगर नहीं आए तो उन्हें भी पकड़ा जाएगा। इसके लिए नोटिस देकर उन्हें बुलाने और जांच करने का काम किया जाएगा। मंत्री मिश्रा ने ये बातें मीडिया से चर्चा में तब कहीं जब आॅनलाइन बुकिंग के जरिये मटेरियल सप्लाई करने वाली अमेजन कम्पनी के द्वारा पहुंचाए गए 384 टन गांजे की जानकारी मिलने पर उसे जब्त करने की कार्यवाही के मामले में सवाल किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *