नई दिल्ली
देश में लगातार कोरोना के केस में गिरावट देखी जा रही है। रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के 10,488 नए केस सामने आए हैं और 313 लोगों की मौत हुई है तो वहीं 12,329 लोग अस्पताल से ठीक होकर घर भी लौटे हैं। देश में इस वक्त एक्टिव केस 1,22,714 हैं जो कि 532 दिनों में आए सबसे कम केसों का आंकड़ा है।जबकि कुल केसों की संख्या 3,45,10,413 पहुंच गई है।
बीते 24 घंटे में देश में सामने आए 10,488 नए मामले तो वहीं अस्पताल से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 3,39,22,037 हो गई है और कुल मौत का आंकड़ा 4,65,662 पहुंच गया है और इस वक्त 1,16,50,55,210 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने जानकारी दी है कि 20 नवंबर तक पूरे देश में कोरोना के 63,16,49,378 सैंपल की जांच की गई है, जिसमें से शनिवार को 10,74,099 सैंपल की जांच हुई है।
बीते 24 घंटे में देश में सामने आए 10,488 नए मामले बंगाल में कोरोना वायरस के 725 नए मामले सामने आए अगर राज्यों की बात करें तो बीते 24 घंटे में पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 725 नए मामले सामने आए और 12 लोगों की कोरोना से मौत हुई है तो वहीं शनिवार को असम में कोरोना वायरस के 238 नए मामले सामने आए, और 5 लोगों की मौत कोविड की वजह से हुई है।

