Tuesday, December 16

नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु वाहन रैली रवाना

नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु वाहन रैली रवाना


उज्जैन
मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार दि.11.12.2021 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में दीवानी, आपराधिक, चेक बाउंस, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा अधिकरण, पारिवारिक प्रकरण, भूमि अधिग्रहण, विद्युत प्रकरण, श्रम एवं रोजगार, मनी रिकवरी, जनउपयोगी सेवाओं की लोक अदालत एवं न्यायालय में लंबित सभी प्रकार के राजीनामा योग्य प्रकरण तथा बैंक रिकवरी, बिजली एवं जलकर व संपत्तिकर, संबंधित प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण भी सुलह एवं समझौतों के माध्यम से किया जावेगा। जिन प्रकरणों का निराकरण लोक अदलात के माध्यम से होगा उनके पक्षकारों द्वारा अदा की गयी कोर्ट फीस वापस दिलायी जायेगी एवं समाज में भाईचारा, सौहार्द्र का माहौल स्थापित होगा एवं मुकदमेबाजी का अंत होगा।

इसी उद्देश्य को लेकर लोक अदालत का प्रचार-प्रसार एवं जनसामान्य में जागरुकता पैदा करने के लिए आज दिनांक 29.11.2021 को प्रातः 10ः30 बजे विद्युत विभाग की एक विशाल वाहन रैली को मान. प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय, जिविसेप्रा, उज्जैन श्री एन.पी. सिंह तथा लोक अदालत के संयोजक/विशेष न्यायाधीश श्री अश्वाक एहमद खान एवं सचिव जिविसेप्रा उज्जैन श्री अरविंद कुमार जैन के द्वारा जिला न्यायालय परिसर, उज्जैन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश श्री एन.पी. सिंह के द्वारा बताया गया कि विद्युत विभागशासन की एक महत्वपूर्ण कड़ी है और उनका संबंध आम जनता से सीधा जुड़ा रहता है। लोक अदालत के प्रचार-प्रसार में विद्युत विभाग अहम भूमिका निभा सकता है। इसी उद्देश्य से आज की इस वाहन रैली का आयोजन किया गया है ताकि जनसामान्य को लोक अदालत का लाभ मिल सके।

जिला प्राधिकरण के सचिव/जिला न्यायाधीश श्री अरविंद कुमार जैन के द्वारा बताया गया कि उक्त रैली नगर के प्रमुख मार्गों एवं बाजारों में घूमते हुए लोक अदालत का प्रचार-प्रसार करेगी एवं रैली में सम्मिलित विद्युत विभाग के कर्मचारीगण द्वारा प्रचार सामग्री को वितरित कर आम जनता को लोक अदालत में मिलने वाले लाभों से अवगत कराएंगे। विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलीप सिंह मुझाल्दा ने बताया कि विद्युत विभाग लोक अदालत के दिन तक प्रतिदिन विभिन्न मोहल्लों एवं गांव में जाकर लोक अदालत का प्रचार-प्रसार करेंगे।इस अवसर पर जिला न्यायाधीश श्री आदेश कुमार जैन, श्री पंकज चतुर्वेदी, श्री अरविंद सिंह डिविजनल इंजीनियर ग्रामीण क्षेत्र, राजीव पटेल डीई शहरी क्षेत्र, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी श्री अभिषेक नागराज एवं मजिस्टेªट श्री अतुल यादव, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलीप सिंह मुझाल्दा, न्यायालयीन अधिकारीगण, कर्मचारीगण तथा पत्रकार बंधुजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *