मुंगेली
राज्य शासन द्वारा क्षेत्रीय विकास को गति और आम जनता को प्रशासनिक सुविधाओं का लाभ प्रदान करने हेतु मुंगेली जिले के उप तहसील जरहागांव को पूर्ण तहसील का दर्जा देने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत तहसील मुंगेली का परिसीमन करते हुए नवीन तहसील जरहागांव बनाया जाएगा। प्रस्तावित नवीन तहसील जरहागांव के गठन के संबंध में दावा-आपत्ति 10 दिसम्बर 2021 तक आमंत्रित किये गये है। यदि किसी ग्राम अथवा ग्राम पंचायत द्वारा कोई दावा-आपत्ति प्रस्तुत करना चाहते है तो वे कार्यालयीन अवधि में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुंगेली के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है।
नियत तिथि के उपरांत प्राप्त दावा-आपत्ति कोई विचार नहीं किया जाएगा। मुंगेली अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि प्रस्तावित नवीन तहसील जरहागांव में पटवारी हल्का क्रमांक 31, 32, 33, 34, 35, 36, 37, 38, 39, 40, 41, 42, 43, 44, 45 और 54, 59 एवं 61 के ग्राम को शामिल किया जाना प्रस्तावित है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुंगेली के कार्यालय में उपलब्ध है। जिसका अवलोकन किया जा सकता है।

