Tuesday, December 30

दुबई से लौटे दो यात्रियों में पाया गया कोरोना वायरस

दुबई से लौटे दो यात्रियों में पाया गया कोरोना वायरस


पटना
दुबई से पटना आए दो लोग रविवार को कोरोना संक्रमित पाए गए। दोनों नेहरू नगर के रहने वाले हैं। केंद्र सरकार से विदेश से आए लोगों की मिली सूची के बाद दोनों का शनिवार को कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था। दोनों संक्रमित एक ही परिवार के हैं। इनमें से एक 34 वर्षीय महिला और दूसरा 37 साल का पुरुष है। दोनों में कोरोना का कोई लक्षण नहीं है। परिवार के अन्य सदस्यों का भी सैंपल लिया गया था, लेकिन वे निगेटिव आए। दोनों संक्रमित होम क्वारंटाइन में रखे गए हैं। सिविल सर्जन कार्यालय की टीम द्वारा संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर जांच करने की तैयारी में जुटे हैं। इसके साथ ही उनका सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए आईजीआईएमएस भी भेजा गया है। इससे पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर उनकी जांच हुई थी, जिसमें दोनों निगेटिव आए थे। कोरोना के इलाज से जुड़े एक विशेषज्ञ डॉक्टर ने बताया कि उस समय संक्रमण शुरुआती होगा। इस कारण दिल्ली में हुई जांच में वे लोग निगेटिव आए थे। कहा कि बिना लक्षण के कोरोना संक्रमित होना भी चिंता की बात है। ओमीक्रोन वेरिएंट में भी इस बार बुखार, सर्दी, खांसी जैसे लक्षण नहीं के बराबर मिल रहे हैं। जब तक उनकी रिपोर्ट आ नहीं जाती है, सिविल सर्जन कार्यालय को संक्रमितों के परिवार पर कड़ी निगरानी रखनी होगी।

तीन लाख 57 हजार 728 टीके की खुराक दी गयी
बिहार में कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत रविवार को 3 लाख 57 हजार 728 टीके की खुराक दी गयीं। 7291 टीकाकरण केंद्रों का संचालन किया गया। राज्य में अब तक 8 करोड़ 56 लाख 87 हजार 247 टीके की खुराक दी गयी हैं। इनमें 5 करोड़ 52 लाख 59 हजार 170 पहली खुराक और 3 करोड़ 4 लाख 28 हजार 77 को दूसरी खुराक दी गयी है। कोविन पोर्टल के अनुसार सर्वाधिक पश्चिमी चंपारण में 55,095 डोज व 41009 टीके पूर्वी चंपारण में और सबसे कम 52 शिवहर में टीके लगे। पटना में 9,419 गया में 5,534, मुजफ्फरपुर में 22,134, मधुबनी में 28,003, दरभंगा में 12,429, समस्तीपुर में 3,871, सारण में 10,913, सीवान में 124, पूर्णियां में 2,741, वैशाली में 216 टीके लगे।

इंग्लैंड से आए संक्रमित की अब तक नहीं आई रिपोर्ट
पारस अस्पताल में भर्ती रहे इंग्लैंड से आए कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट अब तक नहीं आई है। पीड़ित ओमीक्रोन संक्रमित है या नहीं जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। यह जांच रिपोर्ट सोमवार को आने की संभावना है। संक्रमित व्यक्ति अस्पताल से डिस्चार्ज होकर होम क्वारंटाइन में है। अब उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आ गई है।

6 नए कोरोना संक्रमित मिले
बिहार में 6 नए संक्रमितों की पहचान हुई। इनमें पटना में 4 और अररिया में 1 तथा एक अन्य प्रदेश का है। शेष 36 जिलों में नए संक्रमित नहीं मिले। 24 घंटे में राज्य में 182526 सैंपल की जांच की गई। संक्रमण दर शून्य रही। राज्य में 2 संक्रमित स्वस्थ हो गए। स्वस्थ होने की दर 98.33 फीसदी रही। राज्य में कोरोना के अभी 25 सक्रिय मरीज इलाजरत हैं। कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान राज्य में अबतक 7 लाख 26 हजार 237 संक्रमितों की पहचान हुई है और इनमें 7 लाख 14 हजार 121 स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में अब तक कोरोना संक्रमित 12090 मरीजों की मौत हो चुकी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *