भोपाल
होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि नगर सैनिको का हर साल होने वाला कॉल आॅफ अब तीन साल में होगा, इसके साथ ही यदि इसमें सुधार की जरुरत लगी तो सरकार इसमें सुधार भी करेगी। नगर सैनिकों के बच्चे जो10 वीं और 12 वीं एवं उच्च शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। यह बात उन्होंने होमगार्ड के स्थापना दिवस के आयोजन को संबोधित करते हुए कही। नरोत्तम मिश्रा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जबलपुर में 135 करोड़ का राष्टÑीय आपदा संस्थाना बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि होमगार्ड का अब तीन साल में कॉल आॅफ होगा। उन्होंने कहा कि नगर सैनिक निष्काम भाव से प्रदेश की सेवा कर रहे हैं। सरकार भी उनकी सुविधाओं को लगातार बढ़ाने का प्रयास कर रही है। यह पूरा संगठन जनता की सेवा के लिए समर्पित है। मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संदेशों का भी वाचन किया। आयोजन में डीजी होमगार्ड पवन जैन सहित अन्य अफसर भी मौजूद थे।
