भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में स्मार्ट सिटी विकसित करने के लिए सभी सातों शहरों में किए जाने वाले कामों में तेजी लाएं। इस दौरान यह ध्यान रखा जाए कि काम की गुणवत्ता बनी रहे। स्मार्ट सिटीज में जो 216 परियोजनाओं के 3442 करोड़ के काम चल रहे हैं, उसकी मॉनिटरिंग का काम भी होता रहे। इसके अलावा करीब 1350 करोड़ रुपए के जो काम टेंडर में हैं और जिनकी डीपीआर तैयार की गई है, उसके काम में भी तेजी लाई जाए।
सीएम चौहान ने ये बातें सोमवार को स्मार्ट सिटी के काम की समीक्षा के दौरान कहीं। बैठक में मंत्री भूपेंद्र सिंह की मौजूदगी में नगरीय विकास विभाग के अधिकारियों ने स्मार्ट सिटी का प्रजेंटेशन दिया। आयुक्त नगरीय विकास निकुंज श्रीवास्तव ने इस मौके पर सातों स्मार्ट सिटी इंदौर, भोपाल, सागर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन और सतना में किए जा रहे कामों की जानकारी दी। साथ ही इनकी उपलब्धियों और केंद्र सरकार द्वारा इनके काम की सराहना से अवगत कराया। इन शहरों में 587 योजनाओं पर काम किया जा रहा है, जिसकी लागत 6600 करोड़ रुपए है।
सीएम चौहान ने मंत्रालय में सोमवार को सामुदायिक वन प्रबंधन को लेकर वन विभाग के अफसरों के साथ बैठक की। इस बैठक में आदिवासी विकासखंडों में सामुदायिक वनीकरण को लेकर तैयार की जाने वाली नीति पर चर्चा हुई। सरकार आदिवासियों को वन लगाने और उसका अधिकार देने की नीति पर काम कर रही है। सीएम चौहान इसका ऐलान कर चुके हैं। शाम को सीएम चौहान सिंगरौली, बैतूल, भोपाल व सीहोर के आॅक्सीजन प्लांट के लोकार्पण में भी वीसी के जरिये शामिल होंगे।

