Monday, December 22

CM शिवराज ने रतलाम शहर को 100% वैक्सीनेटेड शहर घोषित किया

CM शिवराज ने रतलाम शहर को 100% वैक्सीनेटेड शहर घोषित किया


रतलाम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रतलाम दौरे पर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा में रतलाम शहर के 100% वैक्सीनेटेड शहर बनने की घोषणा की। वहीं रतलाम जिले में वैक्सीन के दोनों डोज 90% लगाए जाने पर भी मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिले की जनता को बधाई दी। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस चुनाव रुकवाना चाहती है सरकार की मंशा प्रदेश में जल्दी पंचायत चुनाव करवाने की है। मुख्यमंत्री रतलाम मेडिकल कॉलेज में निरीक्षण कर समीक्षा बैठक भी करने वाले थे लेकिन दौरे में करीब 45 मिनट की देरी होने की वजह से मुख्यमंत्री जावरा विधायक राजेंद्र पांडे के पुत्र के विवाह समारोह में शामिल होने के बाद वापस इंदौर लौट गए।

दरअसल मुख्यमंत्री आज मेडिकल कॉलेज में निरीक्षण और समीक्षा बैठक के साथ जावरा विधायक के पुत्र के विवाह समारोह में शामिल होने रतलाम पहुंचे थे। लेकिन करीब 45 मिनट देरी से पहुंचे मुख्यमंत्री केवल वैवाहिक समारोह में शामिल होकर इंदौर के लिए रवाना हो गए। हवाई पट्टी पर ही मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा में रतलाम शहर को 100% वैक्सीनेटेड शहर घोषित किया।

सीएम शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर पंचायत चुनाव रुकवाने के आरोप लगाए है। सीएम ने कहा कि अब चुने हुए जनप्रतिनिधि आने चाहिए लेकिन कांग्रेस के लोग चुनाव रुकवाने मे लगे है। सीएम आज एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने रतलाम पहुंचे थे । सीएम ने रतलाम शहर में वैक्सीनेशन के अच्छे कार्य को लेकर शहरवासियों को बधाई भी दी।वहीं प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार आचार संहिता के चलते सीएम का मेडिकल कॉलेज दौरा निरस्त करना पड़ा।

सीएम ने मीडिया से चर्चा मे कहा कि वे जनवरी में विकास कार्यों कि समीक्षा करने फिर आएंगे। रतलाम एक बढ़ता हुआ शहर है इसके विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे। सीएम ने कहा कि दिसंबर माह तक वैक्सीनेशन का दूसरा डोज़ पूरा करने कि तैयारी है। कोरोना कि तीसरी लहर ना आए ऐसी कोशिश लगातार की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *