भागलपुर
तातारपुर थाना क्षेत्र के मंदरोजा तारणी प्रसाद लेन निवासी निवारण प्रसाद तिवारी ने तातारपुर थानाध्यक्ष एसके सुधांशु और एएसआइ डीएन यादव के विरुद्ध् मारपीट, रंगदारी, स्वर्ण आभूषण चोरी समेत कई गंभीर आरोप लगा न्यायालय में केस दर्ज कराया है। उधर आरोपित इंस्पेक्टर ने पुलिस पर गलत दवाब बनाने के लिए झूठा आरोप लगाने की बात कही है।

