नई दिल्ली
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में अगले शैक्षणिक सत्र 2022-23 से प्रवेश परीक्षा के आधार पर स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला मिलेगा। अकादमिक परिषद् की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। इसके अलावा चार वर्षीय बीटेक पाठ्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। वहीं नैनो मेडिसिन सेंटर खोलने को लेकर भी सहमति बनी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परिषद की बैठक में प्रवेश परीक्षा के आधार पर किए जा रहे दाखिले को लेकर विरोध जताया गया था। उसके बावजूद प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई। अब इन मुद्दों को 17 दिसंबर को होने वाली कार्यकारी परिषद की बैठक में रखा जाएगा।
दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए अभी मेरिट आधारित दाखिला होता है। इसके लिए कटऑफ जारी की जाती है, जबकि 13 स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा के आधार पर दाखिला दिया जाता है। दरअसल, शिक्षा मंत्रालय की योजना है कि सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में सामान्य प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही दाखिले की व्यवस्था हो। इस व्यवस्था को इसी शैक्षणिक सत्र में लागू किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इस बार यह प्रस्ताव टाल दिया गया था।

