Sunday, December 21

पंचायत चुनाव: कल से जमा होंगे पहले और दूसरे चरण के लिए नामांकन

पंचायत चुनाव:  कल से जमा होंगे पहले और दूसरे चरण के लिए नामांकन


भोपाल।

मध्यप्रदेश में तीन चरणों में होंने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले और दूसरे चरण के लिए सोमवार को निर्वाचन की सूचना के प्रकाशन के साथ ही नामांकन पत्र भरने का सिलसिला शुरु हो जाएगा। प्रदेश के नौ जिलों में एक चरण में, सात जिलों में दो चरणों में और 36 जिलों में तीन चरणों में चुनाव करवाए जाने है।पहले चरण में 85 और दूसरे चरण में 110 विकासखंडों में चुनाव कराए जाने है।
बीस तक जमा होंगे नामांकन
पहले और दूसरे चरणों के लिए बीस दिसंबर तक नामांकन पत्र जमा होंगे। नामांकन पत्रो ंकी जांच 21 दिसंबर को होंगी। नाम वापसी 23 दिसंबर तक हो सकेगी। 23 दिसंबर को ही प्रतीक चिन्ह आबंटित किए जाएंगे। पहले चरण के लिए 6 जनवरी और दूसरे चरण के लिए 28 जनवरी को मतदान होगा। पंच-सरपंच के परिणामों की घोषणा मतदान वाले दिन ही शाम हो मतदान केन्द्र पर हो जाएगी।
कलेक्टर होंगे स्टेंडिंग कमेटी के अध्यक्ष
प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन में पारदर्शिता और निष्पक्षता के लिए जिला स्तर पर स्टेंडिंग कमेटियों का गठन किया जाएगा।राज्य निर्वाचन ंआयोग ने सभी कलेक्टरों से कहा है कि पंचायत चुनावों के लिए स्तर पर एक स्टेंडिंग कमेटी का गठन किया जाए। इसमें कलेक्टर अध्यक्ष होंगे। पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, निर्वाचन से जुड़े अधिकारी जिन्हें जिला निर्वाचन अधिकारी आवश्यक समझे और मान्यता प्राप्त राष्टÑीय दल एवं राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त दल के जिला अध्यक्ष और उनके प्रतिनिधि सदस्य होंगे।  जिला स्तर पर गठित इन कमेटियों की बैठइ निर्वाचन की अधिसूचना जारी होंने के पूर्व  और मतदान केन्द्रों की सूची प्रकाशित होंने के पूर्व आयोगजित की जाएगी। कलेक्टर, जिला निर्वाचन अधिकारी निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित किसी भी महत्वपूर्ण बिन्दु पर चर्चा हेतु जब भी चाहे स्टेंडिंग कमेटी की बैठक कर सकते है। इस बैठक का पूरा ब्यौरा भी सुरक्षित रखना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *